Sunday, April 2, 2023

Sawan 2022 Start From 14 July 2022 Sawan Somvar Vrat Dates – Sawan Somvar 2022: सावन सोमवार का व्रत 4 या 5 रखना होता है अच्छा, जानें क्या रहेगा आपके लिए सही


Sawan Somvar 2022: सावन सोमवार का व्रत 4 या 5 रखना होता है अच्छा, जानें क्या रहेगा आपके लिए सही

Sawan Somvar 2022: इस साल सावन का पवित्र महीना 14 जुलाई से शुरू हो रहा है.

Sawan Somvar 2022: सावन के सोमवार का खास धार्मिक महत्व है. सावन (Sawan 2022) का पवित्र महीना कहा जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार यह महीना भगवान शिव (Lord Shiva) को भी बेहद प्रिय है. इसलिए सावन में शिवजी की पूजा (Shiv Ji Ki Puja) का विशेष महत्व है. इस महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा से उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है. भोलेनाथ के भक्त सावन में सोमवार का व्रत रखते हैं. वहीं कुछ भक्त भगवान शिव की कृपा पाने के लिए कांवड़ यात्रा (Kanvad Yatra 2022) भी करते हैं. सावन सोमवार (Sawan Somvar Dates 2022) को लेकर भक्त असमंजस की स्थिति में रहते हैं. दरअलसल हिंदू कैलेंडर के हिसाब से सावन में कभी 5 तो कभी 4 सोमवार पड़ते हैं. आइए जानते हैं कि सावन में 5 या 4 सोमवार का व्रत रखना उचित होता है. 

यह भी पढ़ें


 

सावन में कितने सोमवार पड़ेंगे | How many Somvar will be in Sawan 2022

इस साल सावन (Sawan 2022) की शुरुआत 14 जुलाई से हो रही है. वहीं संक्रांति के हिसाब से देखा जाए तो सावन 16 जुलाई से शुरू होगा. ऐसे में आमतौर पर सावन में 4 सोमवार पड़ेगें. लेकिन संक्रांति के हिसाब से 5 सोमवार पड़ेंगे. इस स्थिति में अगर भक्त संक्रांति के हिसाब से व्रत रखना चाहें तो उनको 5 सोमवार का व्रत रखना होगा.

Sawan 2022: 14 जुलाई से सावन शुरू, राशि के अनुसार शिव जी को अर्पित कर सकते हैं ये चीज, मिलेगा आशीर्वाद!

कब-कब हैं सावन के सोमवार | When are the Sawan Somvar Vrat

कैलेंडर के मुताबिक 18 जुलाई को सावन का पहला सोमवार (Sawan First Somvar) पड़ रहा है. वहीं सावन का दूसरा सोमवार 25 जुलाई को पड़ रहा है. इसके साथ ही सावन के तीसरे सोमवार का व्रत 01 अगस्त को रखा जाएगा. इसके अलावा 8 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार होगा.

Sawan 2022: सावन में पाना चाहते हैं भागवान शिव की विशेष कृपा! तो इस दौरान भूल से भी ना करें ये काम

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर​



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,755FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime