
Zodiac sign : धनु राशि वालों को किसी नए काम की जिम्मेदारी मिल सकती है यानी पदोन्नति के योग बन रहे हैं.
खास बातें
- तुला राशि राजनीति में हाथ आजमा सकते हैं.
- मिथुन राशि वाले असहाय की मदद करें, इसके दूरगामी लाभ होंगे.
- वाहन खरीदने के लिए यह समय उत्तम है.
Maa lakshmi blessing : 14 जुलाई से शुरू होने वाले सावन मास के पवित्र महीने में ना सिर्फ भगवान शिव की कृपा बरसेगी बल्कि देवी लक्ष्मी का भी आशीर्वाद भरपूर मिलने वाला है. आप इस पावन महीने में भोले शंकर के साथ-साथ धन की देवी को भी प्रसन्न कर सकते हैं. इस महीने 5 राशियों (Zodiac sign) के लिए बहुत अच्छा होने वाला है, क्योंकि इन पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होने जा रही है. तो चलिए आपको बता देते हैं किसको क्या फायदा पहुंचने वाला है.
यह भी पढ़ें
इन राशियों पर बरसेगी लक्ष्मी की कृपा
धनु राशि
इस राशि के जातकों के लिए यह महीना बहुत अच्छा जाना वाला है. धनु राशि वालों को किसी नए काम की जिम्मेदारी मिल सकती है यानी पदोन्नति के योग बन रहे हैं. संपत्ति खरीदने और नए कारोबार शुरू करने के लिए भी यह समय बहुत अच्छा है.
सिंह राशि
इस राशि के लोगों के मान-सम्मान में वृद्धि के योग बन रहे हैं. साथ ही अचानक से हुए धन लाभ से मन प्रसन्न होगा. सेहत अच्छी बनी रहेगी. इस दौरान किए गए परिश्रम का पूर्ण फल मिलेगा.
Sawan 2022: 14 जुलाई से सावन शुरू, राशि के अनुसार शिव जी को अर्पित कर सकते हैं ये चीज, मिलेगा आशीर्वाद!
मीन राशि
इस राशि पर भी मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है. इस महीने दान पुण्य करने के लिए अच्छा है. वहीं, अगर वाहन खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए उत्तम है.
मिथुन राशि
इस राशि वालों के लिए तो यह महीना धन लाभ कराने वाला है. इस माह में किसी असहाय की मदद करने से दूरगामी लाभ मिलने वाले हैं. अगर कोर्ट कचहरी का कोई मामला है तो वह इस महीने सुलझ जाएगा.
तुला राशि
इस राशि के जातक की वाणी मधुरता की वजह से समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. उन पर मां लक्ष्मी और सरस्वती दोनों की ही कृपा बरसने वाली है. अगर राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं, तो आपके लिए यह समय अच्छा होगा.
Shukra Rashi Parivartan 2022: शुक्र के राशि परिवर्तन से बनेगा लक्ष्मी नारायण योग, इन 3 राशियों के लिए बेहद शुभ
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)