Thursday, June 8, 2023

Shardiya Navratri Does And Donts Know Here | Navratri Mein Kaun Se Baton Ka Rakhe Dhyan – Shardiya Navratri शुरू होने से पहले कुछ जरूरी बातों को रखना चाहिए विशेष ध्यान, मिलेगा मां का आशीर्वाद !


Shardiya Navratri शुरू होने से पहले कुछ जरूरी बातों को रखना चाहिए विशेष ध्यान, मिलेगा मां का आशीर्वाद !

Vatu tips : घर में अगर कोई बंद घड़ी पड़ी है तो उसे भी हटा दीजिए, इससे घर में नकारात्मकता आती है.

खास बातें

  • नौरात्रि व्रत में प्याज, लहसुन भी किचन से हटा देना चाहिए.
  • इस दौरान आप फ्रिज में रखी खराब चीजों को निकालकर बाहर कर दीजिए.
  • इसके अलावा नौरात्रि में आप खंडित मूर्तियों को मंदिर से हटा दीजिए.

Shardiya Navratri 2022 : शारदीय नवरात्रि कल से यानी 26 सितंबर शुरू होने वाली है. ऐसे में लोग आज से घर के मंदिर की साज सजावट शुरू कर दिए हैं. इस बार देवी दुर्गा (Goddess Durga) हाथी पर सवार होकर आ रही हैं. नवरात्रि में कुछ लोग नौ दिन का तो कुछ पहला और आखिरी व्रत रखते हैं. नवरात्रि में साफ सफाई (Cleaning in Navratri) का विशेष ध्यान रखना पड़ता है. नहीं तो मां दुर्गा भक्तों से रूठ जाती हैं. ऐसे में यहां पर हम आपको कुछ बातें बताने जा रहे हैं जिसका ध्यान जरूर रखना चाहिए शारदीय नवरात्रि के दौरान.

यह भी पढ़ें

शारदीय नवरात्रि में इन बातों का रखें ध्यान | Keep these things in mind

– नवरात्रि में किचन की साफ सफाई बहुत जरूरी है. इस दौरान आप फ्रिज में रखी खराब चीजों को निकालकर बाहर कर दीजिए. अगर आप नौ दिन का उपवास करने वाले हैं तो रसोई की साफ सफाई सबसे अहम है.

– इसके अलावा नौरात्रि में आप खंडित मूर्तियों को मंदिर से हटा दीजिए. इसके दुष्परिणाम होते हैं. आप ऐसी किसी मूर्ति को नदीं में प्रभावित कर दीजिए.

– इसके अलावा खराब कपड़े, जूते चप्पल और अन्य सामान भी घर से निकाल दीजिए. ऐसी चीजों को हटाने से घर से नकारात्कता दूर होती है और देवी मां का भी आशीर्वाद मिलता है.

– नौरात्रि व्रत में प्याज, लहसुन भी किचन से हटा देना चाहिए. इस दौरान अंडा, मांस मदिरा का सेवन बिल्कुल ना करें. इस बात का ध्यान घर के हर सदस्य को करना चाहिए.

– इसके अलावा घर में अगर कोई बंद घड़ी पड़ी है तो उसे भी हटा दीजिए. इससे घर में नकारात्मकता आती है. यह वास्तु दोष उत्पन्न करता है घर में. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

फैशन में क्रांति लाने और कचरे के बोझ को कम करने के इनोवेटिव तरीके



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,804FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime