Friday, June 9, 2023

Sleeping With Head In This Direction Brings Good Sleep Know Special Vastu Tips For Bedroom As Per Vastu Shastra – Vastu For Bedroom: इस दिशा में सिर रखकर सोने से आती है अच्छी नींद, जानें खास वास्तु टिप्स


बेडरूम से जुड़े ये वास्तु टिप्स हैं खास | Vastu Tips For Bedroom 

– वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूप में मेन गेट की तरह पैर करके नहीं सोना चाहिए. वास्तु टिप्स के अनुसार पूर्व दिशा में सिर और पश्चिम दिशा में पैर रखकर सोने से नींद अच्छी आती है. इसके साथ ही आध्यात्मिकता में वृद्धि होती है. 

– वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि कभी भी दक्षिण दिशा की ओर पौर करने नहीं सोना चाहिए. दरअसल इससे मन अशांत, बैचैनी, घबराहट जैसी परेशानियां उत्पन्न होने लगती है. ऐसे में सोते वक्त इस वास्तु टिप्स का विशेष ध्यान रखना चाहिए. 

– वास्तु टिप्स के मुताबिक घर में कभी भी अग्नि से जुड़े सामान पूर्व-दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में अशांति और कलह उत्पन्न होता है.

वास्तु के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर ये 4 चीजें रखना माना जाता है शुभ, आती है सुख-समृद्धि

– घर के उत्तर-पूर्व की दिशा को ईशान कोण कहा जाता है. ऐसे में ईशान कोण में हमेशा हल्की वस्तुएं रखनी चाहिए. इस दिशा में भारी सामान रखने से वास्तु दोष उत्पन्न होता है. 

– वास्तु के मुताबिक शयन कक्ष में कभी भी कांटेदार गुलदस्ते नहीं रखने चाहिए. ऐसा करने से घर का वास्तु दोष बिगड़ जाता है. 

– अगर घर में तुलसी जैसे शुभ पौधे लगे हुए हो तो उसमें नियमित रूप से पानी देना चाहिए. इससे घर का वास्तु सही रहता है. 

– घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में वॉटर टैंक की व्यवस्था करना अच्छा माना गया है. इससे घर में खुशहाली का माहौल बना रहता है.

Bhai Dooj 2022: भाई दूज पर तिलक लगाते वक्त किस ओर होना चाहिए भाई का चेहरा, रखें इन बातों का खास ख्याल

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

करगिल में गरज PM मोदी, कहा- सेनाएं दुश्‍मन को उसी की भाषा में मुंहतोड़ जवाब देना जानती हैं



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime