Thursday, June 8, 2023

Stock Market Update: Sensex Down 1100 Points


शेयर बाजारों में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1100 अंक लुढ़का

शेयर बाजारों में भारी गिरावट

शेयर बाजारों में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स आज करीब 1100 अंक गिर गया. खबर लिखे जाने (दोपहर 2.44 मिनट) तक सेंसेक्स 936.93 अंक लुढ़ककर 58,997.08 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 277 अंक गिरकर 17,600 पर पहुंच गया.बता दें कि वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोर रुख और विदेशी पूंजी की निकासी के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक टूट गया था. वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका और विदेशी पूंजी की निकासी से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई.

यह भी पढ़ें

इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 538.2 अंक टूटकर 59,395.81 अंक पर आ गया. वहीं, एनएसई निफ्टी 161.3 अंक गिरकर 17,716.10 अंक पर था. सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, टीसीएस, विप्रो, एचडीएफसी, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और पॉवर ग्रिड के शेयरों में शुरुआती कारोबार में गिरावट आई.  वहीं, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा और एशियन पेंट्स के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे. अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार भी बृहस्पतिवार को नुकसान के साथ बंद हुए. 

पिछले कारोबारी सत्र में, बृहस्पतिवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 412.96 अंक या 0.68 प्रतिशत लुढ़ककर 59,934.01 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 126.35 अंक यानी 0.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,877.40 अंक पर बंद हुआ था. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 91 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 1,270.68 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,804FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime