Tuesday, March 28, 2023

Surya Grahan 2022 Chaturgrahi Yoga Is Going To Be Formed On Solar Eclipse These 3 Zodiac Signs Will Have To Be Very Cautious According To Astrology – Solar Eclipse 2022: सूर्य ग्रहण पर बनने जा रहा है चतुर्ग्रही योग, इन 3 राशि वालों को रहना होगा बेहद सतर्क!


Solar Eclipse 2022: सूर्य ग्रहण पर बनने जा रहा है 'चतुर्ग्रही योग', इन 3 राशि वालों को रहना होगा बेहद सतर्क!

Surya Grahan 2022: सूर्य ग्रहण तुला राशि में लगने जा रहा है.

Surya Grahan 2022, Chaturgrahi Yoga: आगमी 25 अक्टूबर, 2022 को सूर्य ग्रहण लगगे जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल का यह आखिरी सूर्य ग्रहण तुला राशि में लगेगा. ज्योतिष (Astrology) के अनुसार, सूर्य तुला राशि में नीच के माने गए हैं, ऐसे में वे अशुभ फल प्रदान करेंगे. इसके अलावा जब सूर्य तुला राशि में प्रवेश करेंगे तो उनके साथ चंद्रमा, शुक्र और केतु भी रहेंगे. ऐसे में इन चारों ग्रहों के योग से चतुर्ग्रही योग (Chaturgrahi Yoga) बनेगा. सूर्य ग्रहण (Surya Ghahan 2022) के परिणामस्वरूप बने इस चतुर्ग्रही योग का कुछ राशियों पर अशुभ प्रभाव हो सकता है. आइए जानते हैं कि सूर्य ग्रहण के दौरान किन 3 राशियों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है. 

यह भी पढ़ें

सूर्य ग्रहण से बने चतुर्ग्रही योग का इन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक असर

मिथुन


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 25 अक्टूबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण मिथुन राशि के लिए अच्छा नहीं है. सूर्य ग्रहण के परिणामस्वरूप खर्चों में वृद्धि होगी. जिस कारण पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव आएगा. जीवनसाथी से मनमुटाव या आपसी मतभेद हो सकता है. इसके साथ ही नौकरी-बिजनेस में भी आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. धन के निवेश को लेकर बेहद सतर्क रहना होगा. 

तुला

ज्योतिषीय गणना के अनुसार, सूर्य ग्रहण तुला राशि में लगने जा रहा है. इसके साथ ही इस राशि में चतुर्ग्रही योग (Chaturgrahi Yoga) भी बन रहा है. ऐसे में तुला राशि के जातकों को सूर्य ग्रहण के दौरान विशेष सावधान रहना होगा. दुर्घटना की संभावना बनेगी. ऐसे में इस दिन वाहन चलाते वक्त बेहद सतर्क रहना होगा. परिवार के किसी सदस्य से मनमुटाव हो सकता है. नौकरी में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में इस दिन विशेष सावधान रहने की सलाह जी जा रही है.

Chhath Puja Calendar 2022: 28 अक्टूबर से शुरू हो रहा है छठ पर्व, जानिए नहाय-खाय से लेकर पारण तक की तिथि और शुभ मुहूर्त

मकर

मकर राशि के लिए 25 अक्टूबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण अशुभ फलदायक साबित हो सकता है. दरअसल इस दौरान सेहत से जुड़ी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही जॉब में वर्क प्लेस पर खास सावधानी बरतनी होगी. नौकरी में अधिकारियों का प्रेशर मिलेगा. निर्णय लेने की क्षमता में कमी हो सकती है. इस दिन माता-पिता की सेहत को लेकर सतर्क रहना होगा.

Bhai Dooj 2022 Date: भाई दूज कब है 26 या 27 अक्टूबर को, यहां जानें डेट, शुभ मुहूर्त और विधि

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,752FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime