Friday, June 9, 2023

This Boy Worked With Shah Rukh Khan And Abhishek Bachchan Now Grown Up Looks Young Smart And Handsome Can You Tell His Name


बचपन में शाहरुख और अभिषेक के साथ काम कर चुका यह बच्चा बड़ा होकर दिखता है, यंग, स्मार्ट और हैंडसम, क्या आपने पहचाना ?

यह बच्चा बड़ा होकर दिखता है, यंग, स्मार्ट और हैंडसम

नई दिल्ली :

Celebs Photo Challenge : फोटो में दिख रहा यह बच्चा शाहरूख खान के साथ फिल्म कभी अलविदा ना कहना में नजर आया था. यह एक हिट फिल्म थी, जिसमें बड़े स्टार्स थे. इसमें शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा जैसे उस दौर के बड़े स्टार्स थे. फिल्म में देव और माया अपने बिखरते शादीशुदा जीवन के दौरान मिलते हैं. वे दोस्त बनते हैं और अपनी शादी को बचाने में एक-दूसरे की मदद करने की कोशिश करते हैं, लेकिन अंततः उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो जाता हैं. हालांकि इस फिल्म में यह बच्चा भी इन स्टार्स के साथ नजर आया था. इस बच्चे की क्यूटनेस को फिल्म में काफी पसंद किया गया.

यह भी पढ़ें

शायद अब तक इस बच्चे को आपने पहचान लिया होगा और नहीं पहचाना तो हम आपको बता दे यह शाहरूख खान के लाडले आर्यन खान हैं. कम ही लोग जानते हैं कि आर्यन खान ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वह अपने पिता शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने छोटा सा रोल प्ले किया था.

इसके अलावा शाहरुख खान अपने पापा की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में भी नजर आए थे. इसी फिल्म में आर्यन ने अपने पिता शाहरुख खान के बचपन का रोल प्ले किया था. वहीं फिल्म द लायन किंग में उन्होंने अपनी आवाज दी है.

हालांकि आर्यन खान अपने पिता की तरह एक एक्टर नहीं बनना चाहते वह फिल्म मेकिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं. उनकी बहन सुहाना खान बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं और जल्द ही वह द आर्चीज में नजर आएंगी.

ये भी देखें :

VIDEO:  अभिनेत्री सान्या को लेकर NDTV से बोले राजकुमार राव, ‘दोनों दिल्ली से, हमारा सेंस ऑफ ह्यूमर…’





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime