Sunday, April 2, 2023

This Dog Is Of Great Use, Becomes A Traffic Guard When Needed, See VIRAL VIDEO


बड़े काम का है ये कुत्ता, जरूरत पड़ने पर बन जाता है ट्रैफिक गार्ड, देखिए VIRAL VIDEO

सोशल मीडिया पर जानवरों के अजीबोगरीब वीडियोज आए दिन देखे जाते हैं. कभी एक जानवर दूसरे पर हमला करता दिखता है तो कभी इसके विपरीत एक जानवर दूसरे की मदद करता नजर आता है. वहीं हाल में एक वीडियो सामने आया जो इस सबसे बिल्कुल अलग नजर आता है, जिसमें एक डॉगी, ट्रैफिक जाम खुलवाता नजर आता है, ये जाम इंसानों की वजह से नहीं बल्कि कुछ जानवरों की वजह से ही लगा है.

यह भी पढ़ें

ट्रैफिक जाम खुलवाता दिखा डॉगी

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ भेड़ एक गली में कतार बना कर बैठे हुए हैं, जिसकी वजह से पूरा रास्ता बंद हो गया है और आने-जाने की जगह नहीं रह गई है. इतने में एक डॉगी आता है और ट्रैफिक पुलिस की तरह जाम खुलवाने की कवायद में लग जाता है. वह भेड़ों के ऊपर से होते हुए जोरदार दौड़ लगाता है. एक बार में सभी भेड़ नहीं उठते तो वह दोबारा दौड़ लगाता है और इसके बाद सभी भेड़ हड़बड़ा कर भागते हैं और रास्ता क्लीयर हो जाता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. वीडियो पर 8 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं. वहीं वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने ऐसा ही एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें एक कुत्ता, दो भेड़ों की बीच की लड़ाई सुलझाता दिखता है.

ये है कुत्तों की खास नस्ल

दरअसल, वीडियो में दिख रहा कुत्ता कोई साधारण कुत्ता नहीं बल्कि शीप डॉग (Sheepdog) है. शीप डॉग आम तौर पर भेड़ों को पालने के लिए ऐतिहासिक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाले कुत्ते हैं. ये कुत्ते भेड़ों की रक्षा करने और उन्हें मैनेज करने के लिए भी रखे जाते हैं. 





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,755FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime