
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) वाराणसी में विकास कार्यों का जायजा लेने आए थे. आज सुबह जब पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर (helicopter) से लखनऊ के लिए उड़ान भरी तो लगभग 15 फीट ऊपर जाने के बाद हेलीकॉप्टर के शीशे से एक चिड़िया टकरा गई, जिसकी वजह से एहतियातन हेलीकॉप्टर को पुलिस लाइन में उतार दिया गया. वाराणसी (Varanasi) जिला अधिकारी के मुताबिक किसी तरीके की कोई नुकसान क्षति नहीं थी हुई है. हेलीकॉप्टर को एहतियातन उतारा गया. उसके सीएम बाद बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हुए.