Wednesday, March 22, 2023

Urvashi Rautela Clarifies Her Stance After Fans Link Her I Love You Viral Video To Rishabh Pant


उर्वशी रौतेला के आईलवयू वीडियो को फैन्स ने ऋषभ पंत से जोड़ा तो एक्ट्रेस ने दी यह सफाई

ऋषभ पंत को लेकर उर्वशी रौतेला ने दी यह सफाई

नई दिल्ली :

उर्वशी रौतेला ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह ‘आई लव यू’ कहती नजर आ रही हैं. हालाँकि, प्रशंसकों ने उस वीडियो को ऋषभ पंत से जोड़ दिया और यह सुर्खियां बटोरने लगा. लगातार ऐसा हो रहा है कि उर्वशी रौतेला कुछ भी कहती हैं, उनका नाम ऋषभ पंत से जोड़ दिया जाता है. लेकिन इस वीडियो के जब कई मायने निकाले गए तो उर्वशी रौतेला ने अब इस बात को एकदम साफ कर दिया है कि इसका ऋषभ पंत से कोई लेना-देना नहीं है.

यह भी पढ़ें

उर्वशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट साझा किया है और इसमें अपनी बात रखी है. उर्वशी रौतेला ने लिखा है, ‘मैं इन दिनों सर्कुलेट हो रहे मेरे आई लव यू वीडियो के बारे में फिर से स्पष्ट करना चाहती हूं कि यह केवल अभिनय के दृष्टिकोण से था और एक डायलॉग सीन था जिसमें न तो किसी की ओर और न ही किसी वीडियो कॉल की ओर इशारा किया गया था.’

j04h0uh

Add image caption here

इससे पहले उर्वशी ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह एक डायलॉग बोलती नजर आती हैं. उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘आप बोलो आई लव यू…न पहले आप बोलो आई लव यू..एक बार बोल दो..बस एक बार बोल दो.’

जैसे ही उन्होंने वीडियो साझा किया, फैन्स ने इसे ऋषभ पंत से जोड़ दिया और वायरल वीडियो हाल ही में इंटरनेट पर फिर से सामने आया है, जिसे लेकर एक्ट्रेस अपना रुख फैन्स के आगे रखा है. 

 

शाहरुख खान और गौरी खान बच्‍चों के साथ आए नजर

  



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,743FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime