Saturday, September 23, 2023

Video Of A Drunk Girl From Noida Abusing Security Guard – VIDEO: नोएडा में नशे में धुत लड़की ने गार्ड के साथ की बदतमीजी, पकड़ा कॉलर.. उछाली टोपी


VIDEO: नोएडा में नशे में धुत लड़की ने गार्ड के साथ की बदतमीजी, पकड़ा कॉलर.. उछाली टोपी

नोएडा:

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में एक बार फिर नशे में धुत एक लड़की ने उत्पात मचाया. उसने सोसायटी के गार्ड के साथ बदतमीजी की. नशे में झूमती लड़की ने गार्ड का कॉलर पकड़ा और सिर पर पहनी उसकी टोपी उछाल दी. इस दौरान कई लोग वहां खड़े थे.

यह भी पढ़ें

घटना थाना फेस-3 नोएडा क्षेत्र के अजनारा सोसाइटी की है. सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि कुछ महिलाएं गार्ड के साथ अभद्रता कर रही है. वहां कई लोग खड़े हैं. कुछ नशे में धुत लड़की को समझा रहे हैं तो कई वीडियो बना रहे हैं. लड़की लोगों को चुप रहने का इशारा करती है. फिर गार्ड का कॉलर पकड़ लेती और सिर पर पहनी टोपी उछालकर दूर फेंक देती है.

नोएडा एडीसीपी सेंट्रल ने कहा, “थाना फेज-3 में अजनारा होम सोसाइटी में कुछ महिलाओं द्वारा एक गार्ड के साथ अभद्रता की गई है. गार्ड की शिकायत पर एक एनसीआर दर्ज करके उन महिलाओं के विरुद्ध कार्रवाई की गई है.”

सिक्योरिटी गार्ड से दुर्व्यवहार का मामला पिछले दिनों भी कई सोसायटी से सामने आया था. नोएडा फेज-3 के सेक्टर-121 स्थित क्लियो काउंटी सोसाइटी में ही गेट खोलने में देरी होने पर एक महिला ने गार्ड को तीन थप्पड़ जड़ दिए. साथ ही गार्ड को धमकी भी दी. बदतमीजी का ये वीडियो गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. गार्ड की शिकायत पर पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. लेकिन महिला को थाने से ही जमानत दे दी गई.

वहीं, नोएडा के ही सेक्टर-126 के जेपी विशटाउन सोसाइटी का मामला भी सुर्खियों में रहा था. जिसमें महिला ने सुरक्षा गार्ड (Security Guard) के साथ बदसलुकी की थी. महिला गेट खोलने में हुई देरी से नाराज थी, जिसके बाद उसने गार्ड के साथ गुस्से में मारपीट की और सार्वजनिक तौर पर उसे गालियां दी. महिला नशे की हालत में थी. शिकायत के बाद महिला को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया था.





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,868FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime