Tuesday, March 28, 2023

When Tabu Had Bought 50 Thousand Face Cream Later The Actress Said I Will Not Buy Further – जब अपनी मेकअप आर्टिस्ट के कहने पर तब्बू ने खरीद ली थी 50 हजार की फेस क्रीम, बाद में हुआ ऐसा, एक्ट्रेस बोलीं


जब अपनी मेकअप आर्टिस्ट के कहने पर तब्बू ने खरीद ली थी 50 हजार की फेस क्रीम, बाद में हुआ ऐसा, एक्ट्रेस बोलीं- 'आगे नहीं खरीदूंगी'

जब अपनी मेकअप आर्टिस्ट के कहने पर तब्बू ने खरीद ली थी 50 हजार की फेस क्रीम

नई दिल्ली:

तब्बू बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह पर्दे पर अपनी बेहद अलग अदाकारी के लिए जानी जाती हैं. 51 साल की तब्बू खूबसूरती में कई अभिनेत्रियों को मात देती हैं. ऐसे में बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा अपनी खूबसूरती के कई राज खोले हैं. साथ ही उन्होंने अपने मेकअप से जुड़ी खास क्रीम का खुलासा किया है, जिसे जानने के बाद के तब्बू के फैंस भी हैरानी जता सकते हैं. दिग्गज अभिनेत्री बीते दिनों फिल्म भूल भुलैया 2 को लेकर काफी सुर्खियों में रही थीं. 

यह भी पढ़ें

तब्बू ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट फिल्म कंपैनियन से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने फिल्मी करियर के अलावा मेकअप और फैशन को लेकर भी ढेर सारी बातें की हैं. अपने ब्यूटी सीक्रेट के बारे में बात करते हुए तब्बू ने कहा, ‘कई सीक्रेट नहीं है. मेरी मेकअप आर्टिस्ट मिताली ने मुझसे कहा था कि मैम आपकी स्किन अच्छी दिखने लगी है. कोई घरेलू नुस्खा कर रही हैं क्या? मैंने उसको बताया कि मैं कॉफी लगाती हूं. और अन्य चीजें.’

अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘मेरी मेकअप आर्टिस्ट ने मुझसे कहा कि आप ऐसा नहीं कर सकती हैं. आपको इस क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए. उसने मुझे करीब 50 हजार की एक क्रीम लगाने की सलाह दी. एक बार खरीद लिया बस. आगे नहीं खरीदूंगी.’ इसके अलावा तब्बू ने और भी ढेर सारी बातें की हैं. दिग्गज अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की तो बात करें तो वह बहुत जल्द फिल्म दृश्यम 2 में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. 

मानुषी छिल्लर ने अपने एयरपोर्ट लुक से जीता सबका दिल



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,752FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime