नई दिल्ली :
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की ‘जनसंख्या असंतुलन‘ वाली टिप्पणी के एक दिन बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एनडीटीवी से बातचीत करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ भारत और उत्तर प्रदेश के मुसलमानों को मूल निवासी नहीं समझते हैं. उन्होंने कहा कि यह सरासर गलत है. भारत में मूल निवासी केवल आदिवासी और द्रविड़ लोग हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुसलमान सबसे अधिक गर्भ निरोधकों का उपयोग कर रहे हैं.